बिहार के कैमूर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवती की शाम को बारात आनी थी. घर परिवार के लोग बारात के स्वागत की तैयारी में जुटे थे. इसी बीच खबर आई कि दुल्हन ही लापता है. इस खबर से परिवार में हड़कंप मच गया. उधर, दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर के लिए निकलने को तैयार था. इतने में दुल्हन के घर से यह खबर आई गई. इसके बाद दूल्हे ने भी माथा पीट लिया.
इस घटना के संबंध में दुल्हन के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र में हाटा शहर के एक मुहल्ले की है. पुलिस के मुताबिक यह रहने वाली एक परिवार में शनिवार को बेटी की शादी थी. इसके लिए पूरा परिवार काफी समय से तैयारी में जुटा था. युवती के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की मर्जी से खरीदारी कराई और बाकी तैयारियां भी पूरी करा ली.