शादी की शाम अचानक बदला माहौल, दुल्हन के फैसले से दूल्हा और परिवार हैरान..

बिहार के कैमूर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवती की शाम को बारात आनी थी. घर परिवार के लोग बारात के स्वागत की तैयारी में जुटे थे. इसी बीच खबर आई कि दुल्हन ही लापता है. इस खबर से परिवार में हड़कंप मच गया. उधर, दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर के लिए निकलने को तैयार था. इतने में दुल्हन के घर से यह खबर आई गई. इसके बाद दूल्हे ने भी माथा पीट लिया.

Advertisement

इस घटना के संबंध में दुल्हन के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र में हाटा शहर के एक मुहल्ले की है. पुलिस के मुताबिक यह रहने वाली एक परिवार में शनिवार को बेटी की शादी थी. इसके लिए पूरा परिवार काफी समय से तैयारी में जुटा था. युवती के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की मर्जी से खरीदारी कराई और बाकी तैयारियां भी पूरी करा ली.

दुल्हन के पिता ने दूल्हे को दी जानकारी

शनिवार की दोपहर में परिवार के लोग बारात के स्वागत की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान पता चला कि काफी देर से उनकी बेटी नहीं दिख रही है. काफी खोजबीन की गई, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला. पता चला कि युवती घर से भाग गई है. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी. परिवार के सामने अब सबसे बड़ी समस्या ये थी कि यह खबर दूल्हे को कैसे दी जाए. काफी सोच विचार के बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हे के पिता को फोन किया और घटना की जानकारी दी.

सर्विलांस के जरिए लड़की को तलाश रही पुलिस

उस समय तक दूल्हा भी बारात लेकर निकलने को तैयार था. बाराती भी दरवाजे पर आ गए थे. ऐसे में इस खबर से दूल्हे के घर पर भी हड़कंप मच गया. चैनपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार के मुताबिक युवती के पिता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने युवती की तलाश के लिए मैन्युअल सर्विलांस के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ले रही है. हालांकि अभी तक युवती की कोई खबर नहीं मिली है.

Advertisements