Left Banner
Right Banner

नेशनल हाईवे बना चीखों का मंजर! ओवरटेक के चक्कर में पलटा ऑटो, 10 घायल

जसवंतनगर/इटावा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अनियंत्रित ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार दस लोग घायल हो गए. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाँव भावलपुर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप हुई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया.दुर्घटना का मुख्य कारण एक बाइक द्वारा किए गए ओवरटेक का प्रयास बताया जा रहा है, जिसके चलते ऑटो चालक ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश में अपना नियंत्रण खो दिया.

दुर्घटना का विस्तृत विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सामान्य था.इसी दौरान, एक तेज रफ्तार बाइक ने आगे चल रहे ऑटो को ओवरटेक करने का प्रयास किया. अचानक हुई इस हरकत से ऑटो चालक वीरेंद्र सिंह (50 वर्ष), निवासी महेवा, घबरा गया.बाइक सवार से टक्कर बचाने के लिए उसने तेजी से ऑटो को मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन इस प्रक्रिया में ऑटो का संतुलन बिगड़ गया. अनियंत्रित ऑटो सड़क किनारे लगे एक खंभे से जा टकराया और भीषण आवाज के साथ पलट गया.ऑटो के पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई.

घायलों की पहचान और उनका इलाज

हादसे में घायल हुए सभी लोग शिकोहाबाद के एटा चौराहा और फिरोजाबाद के मक्खनपुर निवासी हैं। घायलों में अल्पना (45 वर्ष) पत्नी अशोक, तन्वी मिश्रा (25 वर्ष) पुत्री अशोक मिश्रा, प्रतिभा (18 वर्ष) पुत्री श्याम मिश्रा, अनुष्का (13 वर्ष) पुत्री दीपेंद्र, हर्ष मिश्रा (22 वर्ष) पुत्र अशोक मिश्रा, और प्रियांशु मिश्रा (18 वर्ष) पुत्र श्याम मिश्रा, सभी निवासी एटा चौराहा, शिकोहाबाद शामिल हैं.इनके साथ ही, फिरोजाबाद के मक्खनपुर निवासी प्रियंका पत्नी मुकेश कुमार, और उनके दो छोटे बच्चे यश (10 वर्ष) व आर्यन (7 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.ऑटो चालक वीरेंद्र सिंह भी इस हादसे में चोटिल हुआ है.

 

घटना की जानकारी मिलते ही, स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया.सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस के पायलट सतेंद्र सिंह और ईएमटी अनूप सिंह ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अलग-अलग एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर पहुंचाया.अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद, कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहाँ उनका विशेष उपचार जारी है.

पुलिस जांच शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही, कस्बा इंचार्ज मनीष कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुर्घटनास्थल का मुआयना किया और मौजूद लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली.पुलिस ने ऑटो को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारू करवाया.कस्बा इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.बाइक सवार की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement