समस्तीपुर : एनडीए के पक्ष में उठी आवाज़,विधानसभा प्रभारी ने जताया 225 सीटों का विश्वास!

बिहार समस्तीपुर : जिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया नगर पंचायत स्थित डॉ. रामकुमार सिंह के आवास पर एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री सर्वेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. उक्त बैठक में भाजपा के समस्तीपुर जिला उपाध्यक्ष एवं रोसड़ा विधानसभा प्रभारी श्री संजय सिंह ने संगठन की वर्तमान स्थिति, कार्यकर्ताओं की भूमिका एवं आगामी चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की.

Advertisement1

 

उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकासात्मक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “जनता का समर्थन हमारे साथ है और इस बार बिहार में एनडीए 225 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.”

इस दौरान मौके पर भाजपा नेता कौशल कुमार सिंह, अशोक गिरी, अमरनाथ सिंह, बैद्यनाथ गिरी, बम बम गिरी सहित संगठन के कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे.महिला नेतृत्व की ओर से श्रीमती बेबी सिंह एवं श्रीमती रंजना सिंह की सक्रिय भागीदारी रही.मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी बैठक में मौजूद रहे.

सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर संजय सिंह जी के नेतृत्व और दावे का समर्थन किया तथा आगामी चुनावों में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.

Advertisements
Advertisement