सुल्तानपुर में हत्या के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, राकेश विश्वकर्मा हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली

 

Advertisement1

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में एक महत्वपूर्ण पुलिस कार्रवाई में राकेश विश्वकर्मा हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अजय निषाद और दिवाकर यादव उर्फ फोटु यादव को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया है.

घटना बीती देर रात की है. पुलिस को सूचना मिली कि राकेश विश्वकर्मा हत्याकांड के आरोपी नोनरा बाजार की तरफ जा रहे हैं. पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी. घायल आरोपियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. यह मामला 3 अप्रैल को कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ीलाडीह में हुई राकेश विश्वकर्मा की हत्या से जुड़ा है. राकेश को उनके घर से कुछ दूर गोली मारी गई थी। उनके दाहिने सीने और बाएं हाथ में गोली लगी थी. राजकीय मेडिकल कॉलेज में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने इस मामले में फरार आधा दर्जन अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. इनमें सागर यादव, मोनू यादव, नीरज यादव, अंकित यादव, अजय निषाद और संजय सिंह शामिल हैं. पुलिस ने पहले ही बदमाशों को संरक्षण देने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Advertisements
Advertisement