जयमाल हुआ, फेरे हुए; विदाई के वक्त पता चला कि दुल्हन तो…. आधे घंटे में ही टूट गई शादी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक अजीब घटना हुई है. यहां बड़े धूमधाम से एक युवती की शादी हुई. जयमाल हुआ, पंडित जी मंत्र पढ़कर फेरे कराए और वर-वधू को कुशल दांपत्य जीवन का आर्शिवाद दिया. इसके बाद जैसे ही विदाई का वक्त आया, दुल्हन जोर-जोर से रोने लगी. उसका रोना सुनकर दूल्हा और उसके परिवार के लोग ना केवल हैरान रह गए, बल्कि धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शादी ही तोड़ दी. दरअसल दुल्हन तोतली थी.

घटना प्रयागराज के मऊआइमा की है. जानकारी के मुताबिक मऊआइमा के एक गांव में रहने वाली लड़की की शादी कौशांबी जिले में रहने वाले युवक के साथ तय हुई थी. इस शादी को लेकर दोनों ही परिवारों में जश्न का माहौल था. बड़े धूमधाम के साथ दूल्हा बारात लेकर आया. वहीं लड़की पक्ष के लोगों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ बारात का स्वागत किया और खातिरदारी की. इसके बाद पूरे शान-ओ-शौकत के साथ जयमाल हुआ और फेरे हुए.

दुल्हन रोई तो सामने आया तोतलापन

इतने में रात गुजर गई और रविवार की सुबह विदाई का वक्त आया तो दुल्हन दहाड़े मारकर रोने लगी. उस समय दूल्हा और उसके परिजनों को पता चला कि दुलहन तोतली है. उसकी तोतली आवाज को सुनकर दूल्हा और उसके परिवार के लोग विदक गए. तत्काल अगुवा को बुलाकर कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. वह इस शादी को नहीं मानेंगे. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और मामला पंचायत तक पहुंचा.

सहमति से टूट गया रिश्ता

उसी समय दोनों पक्ष के गणमान्य लोगों ने बैठकर इस मुद्दे पर विचार किया. पंचायत में दोनों पक्षों के बीच लंबी बातचीत हुई और आखिर में फैसला हुआ कि इस शादी के बाद भी दुल्हन ससुराल में सुख नहीं कर पाएगी. उसका तोतलपन उसके वैवाहिक जीवन में हमेशा बाधा बनेगा. ऐसे में इस शादी को यहीं पर खत्म कर दिया जाए. फिर दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से एक दूसरे का सामान वापस किया और बिना दुल्हन के ही बारात विदा हो गई.

Advertisements
Advertisement