ये क्या कर दिया! CM नीतीश ने अपर मुख्य सचिव के सिर पर रखा पौधा, वीडियो वायरल..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार अपनी अजीबोगरीब हरकत के लिए चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर वह चर्चा में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश ने आज सोमवार को राजधानी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के कैबिनेट अपर मुख्य सचिव के सिर पर ही पौधा रख दिया.

मुख्यमंत्री आज पटना में ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम शामिल हुए. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. इसी कार्यक्रम के दौरान उनका स्वागत फूलों का गमला देकर किया जा रहा था.

फिर गमला लेकर चले गए अपर सचिव

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री नीतीश का स्वागत करते हुए जैसे ही गमला दिया तो उन्होंने तत्काल ही वह गमला उनके सिर पर रख दिया. हालांकि अपर मुख्य सचिव ने मौके की नजाकत को समझा और गमला लेकर वहां से बढ़ गए और पास खड़े कर्मचारी को दे दिया.

चूंकि बिहार में स्वागत के लिए बुके की जगह गमला देने की परंपरा रही है. इसी परंपरा के तहत अपर मुख्य सचिव ने सोमवार को मुख्यमंत्री को गमला भेंट किया, लेकिन इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. CM नीतीश ने कार्यक्रम के दौरान 2.87 करोड़ रुपये लागत वाली एनेक्सी भवन, 4.90 करोड़ रुपये लागत वाले वार्डेन ब्लॉक और 5.33 करोड़ में बनने वाले स्टार्टअप ब्लॉक का शिलान्यास किया.

PM मोदी के पैर छुने की कोशिश कर चुके हैं नीतीश

इससे पहले नीतीश कुमार पिछले साल नवंबर में दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुक गए थे, हालांकि पीएम ने कुर्सी से उठकर उन्हें तुरंत रोक दिया और खड़े होकर उनका अभिवादन किया. फिर वह अपनी कुर्सी पर बैठ गए. वह पहले भी कुछ मौकों पर पीएम मोदी के पैर छुने की कोशिश कर चुके हैं.

यही नहीं इसी साल मार्च में भी सीएम नीतीश पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में पैर छूने के लिए झुकते नजर आए, लेकिन उन्होंने तुरंत सीएम का हाथ पकड़ लिया.

Advertisements
Advertisement