सहारनपुर में तेंदुआ देख घबराए ग्रामीणः बास्तम गांव में वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरों से कर रही तलाश; अभी तक नहीं मिला तेंदुआ

सहारनपुर :  थाना देवबंद क्षेत्र के गांव बास्तम में तेंदुआ देखे जाने की खबर से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है.सोमवार सुबह गांव के पास तेंदुआ दिखाई देने की सूचना फैलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी.

तेंदुए की मौजूदगी से दहशत में आए ग्रामीणों ने बताया कि सुबह खेतों की तरफ जाते समय उन्होंने एक तेंदुए को भागते हुए देखा.इसके बाद यह सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. कई ग्रामीणों ने अपने मोबाइल से तेंदुए का वीडियो बनाने की भी कोशिश की।वन विभाग की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

 

ड्रोन कैमरों की मदद से आसपास के खेतों, जंगल और झाड़ियों की गहन तलाशी ली जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग पाया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए की तलाश में पूरी सतर्कता बरती जा रही है और ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और अकेले खेतों की ओर न जाएं.उन्होंने बताया कि यदि तेंदुआ पकड़ा नहीं गया, तो उसे पकड़ने के लिए पिंजरे और ट्रैप कैमरे भी लगाए जा सकते हैं। साथ ही आसपास के गांवों को भी सतर्क कर दिया गया है.

 

Advertisements