सहारनपुर में छात्रा ने किशोर से परेशान होकर खाया जहरः ट्यूशन से लौटते वक्त करता था अभद्रता; परिजनों ने कराया मुकदमा

सहारनपुर : जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ट्यूशन से लौट रही कक्षा 10 की छात्रा के साथ 15 वर्षीय किशोर ने अभद्रता और मारपीट की इस घटना से आहत छात्रा ने घर पहुंचने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया.जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ मारपीट करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement1

पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी स्थानीय ट्यूशन सेंटर से पढ़ाई कर घर लौट रही थी। रास्ते में एक 15 साल के किशोर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की. छात्रा ने घर आकर मां को सारी घटना बताई और यह भी बताया कि आरोपी पहले भी कई बार उसके साथ ऐसी हरकतें कर चुका है.मां ने बेटी को समझाया कि वह आरोपी के माता-पिता से बात करेगी.

कुछ ही देर बाद छात्रा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और कीटनाशक खा लिया.जब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो वह बेहोश हालत में मिली.परिजन उसे तत्काल डॉक्टर के पास लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया कि छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है और परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया है.

पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी किशोर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement