जशपुर: कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का अधिकारियों को गंभीरता से निराकरण करने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का स्वयं अवलोकन करें और समाधान कारक निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. निराकृत आवेदनों की सूचना भी संबंध व्यक्ति को देने के लिए कहा ताकि उनको अनावश्यक भटकना न पड़े.

Advertisement1

जनदर्शन के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याओं और मांगों को कलेक्टर सीधे सुनते हैं और उनके समस्याओं का निराकरण करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हैं. आम नागरिक भी स्वयं उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से कलेक्टर को रूबरू कराते हैं.

इसी कड़ी में आज जनदर्शन में कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए. जिन्हें कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. जनदर्शन में आवेदकों के राजस्व संबंधी मामले, जमीन कब्जा हटाने, आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश देने, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन अधिकार पट्टा, आजीविका, राशन कार्ड सहित विभिन्न मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.

Advertisements
Advertisement