Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: फर्जी आय और निवास से नौकरी पाने वाली आंगनवाड़ी महिलाओं की नियुक्ति रद्द, लेखपाल निलंबित

Uttar Pradesh: बरेली जिले में आंगनबाड़ी भर्ती घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है फर्जी आय और निवास प्रमाण पत्र के माध्यम से नौकरी हासिल करने वाली 19 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति रद्द कर दी गई है ।यह निर्णय प्रशासनिक जांच के बाद लिया गया जिसमें 21 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए गए थे.

बरेली जिले में हाल ही में 311 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति की गई थी सभी परिणाम घोषित होते ही कई जगह से अनियमितताओं की शिकायत आने लगी कुल 53 मामलों की शिकायत प्रशासन तक पहुंची. जिसमें 21 मामलों में फर्जी दस्तावेजों की पुष्टि हो गई है इनमें से 19 आंगनबाड़ी वर्करों की नियुक्ति रद्द कर दी गई है एक मामले में अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है जबकि एक अन्य केस में प्रमाण पत्र निरस्त होने के बावजूद चयन पर प्रभाव नहीं पड़ा है.

जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार 9 केंद्रों पर चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया था लिहाजा वहां पर दूसरे नंबर के पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा वहीं 10 आंगनबाड़ी केंद्रों के पद रिक्त घोषित कर दिए जाएंगे.

जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं को रोकने के लिए प्रमाण पत्र की गहन जांच की जाएगी उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी जैसी महत्वपूर्ण योजना में किसी भी तरह का फर्जी बड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement