अशोकनगर : फरियादी बोला – “पहली बार लगा कि कोई सुन रहा है” कलेक्टर ने मौके पर ही दिलाया समाधान

अशोकनगर : कलेक्ट्रेट सभागार में प्रति मंगलवार जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है इस मंगलवार भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया लेकिन इस बार लोगों को जनसुनवाई का स्वरूप अलग ही देखने को मिला जनसुनवाई में कलेक्टर ने दूर-दूर गांव से आए ग्रामीणों के लिए बेहतर छाया ठंडा पानी और कुर्सियों की व्यवस्था करवाई.

Advertisement1

और इस बार जनसुनवाई में कलेक्टर आदित्य सिंह की कार्यशैली को देखते हुए लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली इस दौरान कलेक्टर आदित्य सिंह ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए दिशा निर्देश दिए.

आवेदक का मौके पर करवाया निराकरण

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह को गोराघाट निवासी कौशाबाई आदिवासी द्वारा आवेदन देते हुए बताया कि आहार अनुदान की सहायता राशि खाते में नहीं आ रही.कलेक्टर ने मौके पर ही जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि लंबित आहार अनुदान योजना का पैसा यथाशीघ्र खाते में डलवाया जाए.

Advertisements
Advertisement