लखीमपुर खीरी : दूसरे दिन भी बंद रहा भंसार, सीमा पर लगी रही वाहनों की कतार

लखीमपुर खीरी : खीरी जिले के बार्डर पर धनगढ़ी-कैलाली के भंसार कस्टम कार्यालय में शनिवार रात घुसकर चीफ से अभद्रता व मारपीट से गुस्साए कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर दूसरे दिन भी कामकाज बंद रखा.बैरियर गिराते हुए आवागमन भी बंद करा दिया। इससे सीमा पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

 

पुलिस ने मामले में नगर पालिका पुलिस के इंस्पेक्टर समेत चार नगर पुलिसकर्मियों को पकड़ा है, जिनसे पुलिस पूछताछ की जा रही है। भंसार एजेंट महासंघ ने पेनडाउन हड़ताल के साथ देशभर में काली पट्टी बांधकर घटना का विरोध जताया.घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी.रविवार को कस्टम चीफ ने मामले को लेकर काठमांडू के उच्चाधिकारियों को लिखित पत्र भेजा.साथ ही जिला पुलिस कार्यालय में तहरीर भी दी थी। रविवार दोपहर 12 बजे से भंसार कर्मियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कामकाज बंद कर दिया था.

 

सुबह से ही नगर पालिका पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पेन डाउन के साथ कामकाज बंद कर भंसार कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.कस्टम बैरियर गिरा दिया और आवागमन भी पूरी तरह से बंद करा दिया, जिसके चलते भारत से आने व जाने वाले मालवाहक, सैलानी के वाहनों की लंबी कतारें सीमा पर लग गईं। भंसार एजेंट महासंघ नेपाल के अध्यक्ष प्रवीण कुमार वैध ने बताया कि भंसार कर्मचारियों ने कैलाली, कंचनपुर, काठमांडू, विराटनगर, कृष्णानगर समेत देशभर में काली पट्टी बांधकर घटना का विरोध जताया है.

 

कैलाली के डीएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि भंसार चीफ से मारपीट के मामले में नगर पालिका पुलिस के इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह धामी को झलारी से पकड़ा गया है, जबकि उनके साथ रहे हवलदार मणिदत्त भट्ट, चालक हसन बहादुर मल्ल और सिपाही जितेंद्र सिंह धामी को भी धनगढ़ी से हिरासत में लिया गया है.जिला पुलिस कार्यालय पर सभी से पूछताछ की जा रही है.धनगढ़ी उप महानगर पालिका की तरफ से भी इंस्पेक्टर के खिलाफ 24 घंटे का स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है.

Advertisements
Advertisement