‘कश्मीर में टूरिज्म को नहीं रोक पाएगा टेररिज्म’, पहलगाम दौरे पर बोले CM उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मंगलवार को पहलगाम में हैं. यहां उन्होंने कैबिनेट की विशेष बैठक की अध्यक्षता की. वो स्थानीय लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने भी आए हैं. मुख्यमंत्री ने उन पर्यटकों का भी धन्यवाद किया जो अब धीरे-धीरे कश्मीर में घूमने आ रहे हैं.

यह दौरा और कैबिनेट की बैठक ने पाकिस्तान को साफ संदेश भेजा है कि आतंकवाद पर्यटन को नहीं रोक सकता है. आतंकवाद कश्मीर के विकास में बाधा नहीं बन सकती है.

फारूक अब्दुल्ला ने पर्यटकों से कश्मीर आने की अपील की, कहा- ‘हम आपका इंतजार कर रहे हैं’

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने हालिया घटनाओं के बावजूद पर्यटकों से घाटी में आने की पुरजोर अपील की. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग पर्यटकों का इंतजार कर रहे हैं और अमरनाथ यात्रा भी . शुरू होने वाली है. अब्दुल्ला ने भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत की वकालत करते हुए कहा कि जंग किसी मसले का हल नहीं है और अमन के लिए संवाद जरूरी है. उन्होंने जम्मू कश्मीर में चुनाव नहीं कराए जाने पर भी चिंता व्यक्त की.

Advertisements
Advertisement