गृह प्रवेश के बाद तैयारी थी दाल तड़के की, पता नहीं था आग भड़केगी, जैसे ही लाइटर जलाया, घर में उठने लगी लपटें, 11 लोग झुलसे

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कमरे में गैस रिसाव की वजह से आग लग गई, जिसकी वजह से कमरे में मौजूद 11 लोग झुलस गए. घायलो में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं, जिनको ईलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.

Advertisement1

मामला बौंडी थाना क्षेत्र के चराई पुरवा गांव का है. गांव के रहने वाले देशराज यादव के यहां गृह प्रवेश का कार्यक्रम था, जिसको लेकर रामायण का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशराज यादव के रिश्तेदार और पड़ोसी भी शामिल हुए. रामायण का पाठ समाप्त होने के बाद लोगों के लिए भोजन का व्यवस्था थी. खाना भी बन चुका था. सिर्फ दाल में तड़का लगाना बाकी रह गया था.

खाना बनने के बाद गलती से गैस खुली रह गई, जिसकी वजह एलपीजी गैस पूरे कमरे में भर गई. दाल में तड़का में लगाने के लिए जैसे ही खाना कारीगरों ने गैस को खोला चूल्हे में लाइटर लगाया. वैसे कमरे में भरी गैस की वजह से कमरे में आग लग गई. कमरे में आग लगने की वजह से कमरे में मौजूद 11 लोग आग से झुलस गये हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चें शामिल हैं. एक बच्चे की हालत नाजुक है. स्थानीय लोगो ने सभी घायलों को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. गृह प्रवेश कार्यक्रम में खाना बनाने वालों की लापरवाही से ये हादसा हो गया.

Advertisements
Advertisement