इतना पीटा, फिर भी कम रुपए दे रहे… जब फरियादी से 2 दारोगा लेने लगे मारने की रिश्वत

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में थाने में खुलेआम रिश्वत लेते दो दारोगा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एसपी तक पहुंच गया और दोनों सब इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया गया. एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि किसी भूमि विवाद को लेकर थाने में फरियादियों से लेन-देन की गई थी. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को इसकी जांच सौंपी गई है. पूरी रिपोर्ट आने के बाद दोनों आरोपी दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

Advertisement

पूरा मामला भदोही कोतवाली परिसर का है. कोतवाली में तैनात दो सब इंस्पेक्टर दिलशाद खान और सुभाष बौद्ध एक व्यक्ति से नोट लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिलशाद खान 500 के कई नोट अपने हाथों से दबा रखे हैं और उनके द्वारा कहा जा रहा है कि दूसरे दरोगा साहब (सुभाष) को भी रुपए दो, इतने कम में नहीं हो पाएगा. इस पर दूसरे दरोगा ने कहा कि तुम्हारे सामने उन लोगों को पीटा है. इस पर नोट देने वाला बूढ़ा व्यक्ति 500 रुपए के कुछ नोट और निकालकर सब इंस्पेक्टर सुभाष को देता दिखाई दे रहा है.

एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि वीडियो उनके भी संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो के आधार पर दोनों दारोगा को तुरंत निलंबित कर दिया गया. मामले की जांच एडिशनल एसपी शुभम अग्रवाल को सौंपी गई है. वायरल वीडियो में किसी भूमि विवाद को सुझलाने के लिए रुपए लिए जा रहे थे. दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी कहा गया है. एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वहीं कोतवाली में पुलिस अधिकारियों के खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने पर लोग हक्के-बक्के रह गए. नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने कहा कि दारोगा दिलशाद खान एक नंबर का रिश्वतखोर पुलिसकर्मी है. दूसरे दरोगा साहब भी रिश्वत लेते थे, लेकिन दिलशाद खान तो किसी न किसी बहाने रुपए ऐंठता था. इलाके के दुकानदारों से भी इसने रिश्वत ली है.

वहीं वायरल हो रहा यह वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है, जो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जानकारी अनुसार, पहले इसकी शिकायत थाने में की गई थी, लेकिन थाने स्तर पर सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.

Advertisements