ई-रिक्शा बेच पति पी गया शराब, पत्नी ने खंभे से बांधा; फिर चप्पलों से पीटा- Video

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के एक आदमी की चप्पल से पिटाई की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में पीड़ित व्यक्ति खंभे से बंधा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, एक महिला उसे बुरी तरह से चप्पल से पीटती हुई नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि आदमी को बांधकर पिटाई करने वाली उसकी पत्नी है. नशेड़ी पति के हरकतों से परेशान होकर महिला सार्वजनिक रूप से अपने पति के मार रही है.

Advertisement

अंबेडकरनगर के अकबरपुर इलाके में रहने वाला रोहित ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता है. ई-रिक्शा ही उनके परिवार का एकमात्र कमाई का साधन था. शराब की लत में वह अक्सर अजीबोगरीब हरकत करता रहा है. पिछले दो दिनों से बिना बताए ई-रिक्शा लेकर कहीं गायब था. इस वजह से उसकी पत्नी काफी परेशान थी. उसने अपने पति को खोजने की काफी कोशिश की है, लेकिन वह नहीं मिला था. इस बीच रोहित बुधवार को अचानक बिना ई-रिक्शे के ही घर पहुंच गया.

‘ई-रिक्शा बेंच दिया है’

पत्नी ने जब पति से पूछा रिक्शा कहा है, तो पति ने जवाब दिया कि मैंने ई-रिक्शा बेंच दिया है और इसी के पैसे से बीते दो दिनों से शराब पी रहा था. इस बात ही पत्नी की गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. महिला दो दिन बाद लौटे पति को घर ले जाने की जगह बाहर भीड़भाड़ वाले इलाके में ले गई. इस बीच पहले तो उसने खंभे से पति के हाथ बांधे और फिर चप्पल से उसकी अंधाधुंध पिटाई शुरू कर दी है. यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा.

इस दौरान राह चलते किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में मौके पर भारी भीड़ तमाशबीन नजर आ रही है, लेकिन इस बीच कोई भी आगे आदमी मदद करता हुआ नजर नहीं आ रहा है. घटना की जानकारी देते हुए अकबरपुर कस्बा चौकी प्रभारी नेहा सिद्धार्थ ने कहा कि महिला के द्वारा पिटाई का कोई भी अभी तक संज्ञान में नहीं आया है. साथ ही इस संबंध में शिकायत ने भी शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है.

Advertisements