बलिया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो फरार

बलिया : शहर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए. घायल बदमाश की पहचान रवि प्रकाश पांडे उर्फ रोहित पांडे के रूप में हुई है, जिसे पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसके पास से एक .315 बोर तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक अपाचे बाइक बरामद की है.

Advertisement1

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि मंगलवार रात करीब एक बजे कदम चौराहा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक पर सवार तीन लोगों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन बाइक सवार तेजी से भाग निकले और ददरी मेला क्षेत्र की ओर जा रहे थे.


पुलिस पीछा कर रही थी, तभी बदमाशों ने खुद को घिरता देख टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे रवि प्रकाश उर्फ रोहित पांडे को दाहिने पैर में गोली लगी. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूछताछ में सामने आया कि रवि प्रकाश 19 मई 2025 को शिवजी गुप्ता पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित था. उसके खिलाफ बलिया कोतवाली में बीएनएस की धारा 191(1), 352 और 351(3) के तहत मामला दर्ज है.
फरार हुए दो अन्य बदमाशों की पहचान आशुतोष यादव (निवासी राजपूत नेवरी, भृगु आश्रम, थाना कोतवाली) और आशु यादव (निवासी जमुआ, थाना कोतवाली) के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement