Left Banner
Right Banner

सुपौल में सरकारी प्रधान शिक्षक की कर दी पिटाई, खबर में जानिये क्या है पूरा मामला

सुपौल: प्रखंड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर में स्कूल में घुसकर विद्यालय प्रधान के साथ मारपीट व कार्यालय के अभिलेख को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार को विद्यालय प्रधान सतीश कुमार मंडल के साथ घटित हुई है.

आरोप है कि स्कूल के वर्ग कक्ष में मंगलवार को एक छात्र ने एक छात्रा के साथ अभद्र टिप्पणी लिख दी. पड़ताल के बाद उक्त छात्र मु. कुलुस की पहचान कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसकी पिटाई की गई. पिटाई पश्चात छात्र की माता व अन्य लोगों ने विद्यालय पहुंच विवाद करते हुए विद्यालय प्रधान के साथ मारपीट का प्रयास किया. छात्रा के स्वजन भी सूचना पर विद्यालय पहुंच चुके थे. लेकिन मौके पर पंचायत के मुखिया व स्थानीय थाना के हस्तक्षेप से मामला जैसे-तैसे शांत करा दिया गया. उस दिन छात्र के पिता घर पर मौजूद नहीं थे. पिता के घर आते ही घरवालों ने उसे कहानियां सुनाई. फिर क्या था बुधवार को छात्र के माता-पिता, भाई-बहन सहित लगभग एक दर्जन लोगों का हुजूम विद्यालय में घुसकर विद्यालय प्रधान पर हमला बोल दिया. कुछ देर के लिए विद्यालय परिसर का नजारा भय में तब्दील हो गया.

स्थिति को देखते हुए बीच बचाव करते हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने स्थानीय गणमान्य को घटना की सूचना दी. फिर जाकर मामला को पुनः शांत कराया गया. छात्र एवं शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय प्रधान को पीएचसी प्रतापगंज पहुंचाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. तब तक पुलिस व गणमान्य लोग भी अस्पताल पहुंच तहकीकात करते दिख रहे थे. इधर छात्र के पिता मु. इब्राहीम ने विद्यालय प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनकी पत्नी शबनम खातून शिकायत करने पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई है. उसका बेटा कुलुस के छाती व बदन के अन्य हिस्से में दर्द है.

Advertisements
Advertisement