Left Banner
Right Banner

सहारनपुर: कूलर के गोदाम में लगी भीषण आग, परिवार को रेस्क्यू कर प्रशासन ने निकाला

Uttar Pradesh: सहारनपुर के थाना नगर कोतवाली स्थित घंटाघर के पास कूलर गोदाम में आज भीषण आग लग गई. तीन मंजिला गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगी. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी.आग बुझाने के लिए चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची.

गली-पतली होने से फायर बिग्रेड की गाड़ियां अंदर नहीं पहुंच पा रही थी. जिससे आग बुझाने में दिक्कत आई. बाद में गली में 500 मीटर तक पाइप बिछाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया. आग राम नगर स्थित बेदी गली में स्थित बेदी ट्रेडिंग कंपनी में लगी. बेदी गली में हरदीप सिंह बेदी उर्फ काला की बेदी ट्रेंडिंग कम्पनी के नाम से दुकान है. तीन मंजिला इमारत में सबसे नीचे हरदीप बेदी दुकान चलाते है। उससे ऊपर के हिस्से में परिवार रहता है. परिवार में एक बेटा, बेटी पत्नी सहित 6 लोग थे. घटना के समय दुकान व मकान में करीब 12 से 15 लोग मौजूद थे। ऊपर के हिस्से में पहले आग लगी है. तीसरी मंजिल में फंसे परिवार के 6 लोगो को दीवार काटकर सीढ़ियों के माध्यम से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है.

करीब तीन घंटे तक पूरा परिवार दहशत में फंसा रहा।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस फैक्ट्री में कूलर बनाने का काम होता है। इसी फैक्ट्री के दूसरे फ्लोर पर उनका पूरा परिवार रहता है. आग लगने के बाद परिवार को भी सीढ़ियों के माध्यम से रेस्क्यू किया गया है. वहीं आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के मकान भी खाली करा लिए गए हैं.

 

 

Advertisements
Advertisement