Left Banner
Right Banner

बेडरूम में बैठी थी सौतन, देखते ही बौखलाई पहली पत्नी… पति ने फिर दूसरी बीवी संग मिलकर कर डाला ये कांड

एक बीवी को सब कुछ बांटना मंजूर होता है, बस अपने पति को वो किसी के साथ नहीं बांट सकती. लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुछ ऐसा हुआ, जहां एक पति ने पत्नी के मायके जाते ही दूसरी औरत से शादी कर ली. वो उसे घर ले आया. पहली पत्नी को इसकी भनक तक नहीं थी. वो आराम से मायके में दिन गुजार रही थी. फिर जब वापस ससुराल लौटी तो सौतन को देख आपा खो बैठी. उसने इसका विरोध तो किया, लेकिन वो उल्टा उसी पर भारी पड़ गया.

पति ने दूसरी पत्नी संग मिलकर पहली वाली को जमकर पीटा. फिर घर से धक्के मारकर भगा दिया. मामले में पीड़िता ने आरोपी पति, सौतन और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.

अजब-गजब मामला नीबी गहरवार इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, बेदौली भींस गांव की रहने वाली अनीता देवी की शादी 27 मई 2022 को सुनील कुमार से हुई थी. शादी के एक साल बाद एक बेटी के पैदा होते ही ससुराल में उसके पति सुनील कुमार, ससुर राम नरेश, सास सरिता देवी दहेज के लिए प्रताड़ित और परेशान करने लगे. एक माह पहले ससुराल से पीटकर उसे मायके पहुंचा दिया.

पंचायत का भी कोई असर नहीं

19 मई 2025 को जब वह ससुराल गई तो पता चला कि 17 मई 2025 को उसके पति ने संगीता नाम की दूसरी लड़की से शादी करके घर में रख लिया है. आरोप है कि विवाहिता ससुराल पहुंची तो सास, ससुर, पति और सौतन ने गालियां देते हुए उसे पीटकर घर से निकाल दिया. साथ ही कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी. बिरादरी पंचायत भी हुई, लेकिन ससुरालियों पर कोई असर नहीं पड़ा. विवाहिता ने मामले में इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह को तहरीर देकर न्याय की गुहार की. तहरीर पर विवाहिता के पति, सास, ससुर और सौतन के खिलाफ FIR दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement