Left Banner
Right Banner

दमोह में लाठी से पीट-पीटकर युवक की हत्याः आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नहीं होने पर परिजनों ने किया चक्काजाम

दमोह : जिले के धर्म की टपरिया गांव में जमीन के विवाद में 30 वर्षीय युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम देव सिंह था.

परिजन घायल हालत में देव सिंह को बटियागढ़ अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई देवेंद्र और भाभी केशर बाई ने गांव के दयाल अठया, रमेश अठया और दौलत अठया पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

घटना की सूचना मिलते ही बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी अस्पताल पहुंचीं। बाद में क्षेत्र के एसडीओपी रघु केसरी भी मौके पर आए। एसडीओपी ने बताया कि परिवार के लोगों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का संदेह जताया है। जांच जारी है.

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार यह विवाद जमीन की हदबंदी को लेकर कई सालों से चल रहा था.रविवार रात भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी पक्ष ने बटियागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नहीं होने पर परिजनों ने दमोह-छतरपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस की समझाइश पर वे मान गए.

Advertisements
Advertisement