Madhya Pradesh: असली हॉलमार्क के साथ बेचा 17 लाख का नकली सोनाः मैहर में बैंक मैनेजर और महिला ने सराफा व्यापारी के साथ की धोखाधड़ी

Madhya Pradesh: मैहर में एक सराफा व्यापारी के साथ 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। मध्यांचल बैंक के मैनेजर और एक महिला ने मिलकर व्यापारी को नकली सोना बेच दिया। इस मामले में सराफा व्यापारी संघ ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement1

घटना 8 मई की है। मैहर के घंटाघर के पास स्थित सराफा की दुकान पर दोपहर 4:30 बजे एक महिला पहुंची। उसने अपना नाम पूजा सिंह बताया. कहा कि वह विवेका नगर मैहर की रहने वाली है। उसके साथ मध्यांचल बैंक के मैनेजर जगरूप प्रसाद भी थे.

बैंक मैनेजर ने दुकान मालिक को बताया कि पूजा सिंह का सोना बैंक में गिरवी रखा है। महिला इसे छुड़ाने में असमर्थ है। मैनेजर ने बैंक की गारंटी देते हुए कहा कि सारा सामान हॉलमार्क का है। उन्होंने यह भी बताया कि इसकी जांच मैहर में करवाकर ही बैंक में गिरवी रखा गया था.

बैंक मैनेजर की बात पर विश्वास कर दुकान मालिक ने हॉलमार्क के आधार पर सोना खरीद लिया। कुछ दिन बाद जब दुकान मालिक ने सोने की जांच हॉलमार्क
सेंटर में करवाई तो पता चला कि सोना नकली है, लेकिन उस पर लगा हॉलमार्क असली है.

सराफा व्यापारी ने 18 मई को मैहर थाने में शिकायत दर्ज कराई। कोई कार्रवाई नहीं होने पर सराफा व्यापारियों ने बुधवार शाम को पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है.

Advertisements
Advertisement