राजस्थान ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग में 8 पदक जीत कर सब-जूनियर टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता

उदयपुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित शिवाजी विश्वविद्यालय के श्री राजमाता जीजा कन्वेंशन हॉल में संपन्न हुई राष्ट्रीय सब-जूनियर एवं जूनियर क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 पदक अपने नाम किए, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं। इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही राजस्थान ने राष्ट्रीय सब-जूनियर पुरुष वर्ग की टीम चैंपियनशिप का खिताब भी जीत लिया.

Advertisement

राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव विनोद साहू ने बताया कि सब-जूनियर पुरुष वर्ग में विकास धोबी (53 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता। सांकेत चतुर्वेदी (120 किग्रा) ने रजत और मोहित सिंह जादौन (66 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया। सब-जूनियर महिला वर्ग में वेदिका झा (47 किग्रा) और सिद्धि कुमारी पांडे (63 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.

जूनियर पुरुष वर्ग में उमेश कुमार बुनकर (93 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता। वहीं, जूनियर महिला वर्ग में ऐश्वर्या राय (84 किग्रा) ने रजत और पूजा गुर्जर (52 किग्रा) ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। टीम मैनेजर और कोच सुमित कुमार के नेतृत्व में, राजस्थान टीम ने यह उपलब्धि हासिल की.

राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली , सचिव डॉक्टर देवेंद्र साहू , आयोजन सचिव विनोद साहू , कोषाध्यक्ष राजाराम शर्मा , अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमारी यादव, महाराणा प्रताप अवार्डी माला सुखवाल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रेश सोनी, गौरव साहू , कमलेश शर्मा सहित कई खिलाडियों एवं पदाधिकारियों ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

Advertisements