Uttar Pradesh: पैंतीस दिन इलाज चलने के बाद युवक की हुई मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Uttar Pradesh: बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत ने नया मोड़ ले लिया है. बारह मार्च को बरेली बागेश्वर फोरलेन मार्ग पर घायल मिले 38 वर्षीय महावीर की 35 दिन के इलाज के बाद मौत हो गई. महावीर गांव गुडवारा का रहने वाला था वह डोरा पुल के पास सड़क किनारे घायल अवस्था मिला था एंबुलेंस चालक ने उसकी जेब से मेरे आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को सूचना दी.

Advertisement1

महावीर के सिर में गंभीर चोटे थी उसे पहले बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत बिगड़ने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया लेकिन लंबे इलाज के बाद भी उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने गांव में तीन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।पुलिस ने परिजनों के अनुरोध पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement