कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने सभी से अपील की है कि बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि हार जीत एक जीवन का हिस्सा है और ये लगा रहता है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्मृति ईरानी जी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें.
उन्होंने आगे कहा कि लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं. दरअसल, अमेठी से चुनाव हारने के बाद सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी को लगातार ट्रोल किया जा रहा था. इसी को देखते हुए राहुल गांधी ने सभी से अनुरोध करते हुए यह अपील की है. 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में स्मृति ईरानी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस नेता केएल शर्मा ने यहां से शानदार जीत हासिल की थी. किशोरी लाल शर्मा ने ईरानी को 167196 लाख वोट हराया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
https://x.com/vayambharat/status/1811716056198840519
बंगले के आवंटन को लेकर हुई थी अहम बैठक
बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी के साथ-साथ चार पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने भी लुटियंस दिल्ली में अपने सरकारी बंगले को खाली कर दिए हैं. दूसरी ओर सरकार में शामिल नए मंत्रियों को बंगले आवंटित करने को लेकर गुरुवार को एक बैठक भी हुई थी. इस बैठक के बाद ऐसी चर्चा था कि केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर को 3, कृष्ण मेनन मार्ग पर स्थित बंगला दिए जाने की संभावना है. यह बंगला पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पास था.
2019 में जीत, लेकिन 2024 में मिली हार
हाल में सपन्न हुई लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को डेढ़ लाख से अधिक मतों के अंतर से हार गई थीं. इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मात देते हुए बड़ी जीत हासिल की थीं. इसके बाद उन्हें सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया गया था.