हरदोई: दो शातिर महिला चोर पुलिस के हत्थे चढी, मंदिर एवं मेलों में करती थी चोरी, एक पर 3 जिलों में 14 मुकदमें दर्ज

हरदोई: पचदेवरा थाना पुलिस ने दो शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चोरी की एक चैन और 9 हजार रुपए की नगदी व कटर बरामद हुआ. क्षेत्र के रामताल आश्रम पर मंगलवार को पूजा कर रही महिलाओं के गले से दोनों ने सोने की चेन काट ली थी. पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया था.

Advertisement1

जानकारी के अनुसार पाली कस्बे के मोहल्ला खारा कुआं बेनीगंज निवासी अखिलेश की पत्नी पारुल अपनी चचेरी जेठानी एवं परिवार के अन्य लोगों के साथ मंगलवार को पचदेवरा थाना क्षेत्र के रामताल आश्रम स्थित ग्राम मान नगला पर पूजा अर्चना करने गईं थी। मंदिर पर पूजा करने के दौरान पारुल एवं उसकी जेठानी के गले से दो महिलाओं ने सोने की चेन काट ली। पारुल ने थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया। थाने की पुलिस टीम ने उपरोक्त मुकदमें से संबंधित माया पत्नी प्रमोद सिंह निवासी ग्राम कुतुआपुर थाना सेहरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहांपुर एवं नैना पत्नी स्व विजय निवासी ग्राम जोगी नवादा थाना बारादरी जनपद बरेली को एक चैन एवं 9 हजार रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में ज्ञात हुआ बीती 4 जनवरी को शाहाबाद थाना क्षेत्र में ई रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति के बैग से उपरोक्त महिलाओं ने जेवरात चोरी किए थे, इसके संबंध में थाना शाहबाद पर मुकदमा पंजीकृत है। इसके अलावा 26 फरवरी 2025 को इन्हीं महिलाओं ने बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सकाहा मेले में एक महिला के पास से जेवराज चोरी किए थे, जिसका मुकदमा थाना बेहटा गोकुल पर पंजीकृत है.

प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां ने बताया कि माया देवी का पुराना आपराधिक इतिहास है, जिसके खिलाफ जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद, जीआरपी, सेहरामऊ दक्षिणी, तिलहर एवं थाना जैतीपुर में 12 मुकदमे दर्ज हैं, इसके अलावा जनपद फर्रुखाबाद एवं बिजनौर में एक-एक मुकदमा दर्ज है. पकडी गईं दोनों महिलाएं मंदिरों एवं मेलों में जेवरात चोरी करती थी। दोनों महिलाओं को पुलिस टीम ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement