छिन्दवाड़ा. बीजेपी के लिए चुनौती साबित होते रही छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कमलनाथ-नकुलनाथ का किला ढहाने वाले बीजेपी सांसद बंटी विवेक साहू फिर चर्चा में हैं. इस बार उनकी चर्चा उनकी पत्नी शालिनी की वजह से हो रही है. शालिनी ने विवेक बंटी साहू की जीत की मन्नत पूरी होने पर मुंडन करवाकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की है. मुंडन कराने के बाद बेटे कृष्णा के साथ शालिनी साहू नजर आईं.
बालाजी में कराया मुंडन
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी के युवा नेता बंटी विवेक साहू ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हराकर सबको चौंका दिया था. विवेक बंटी साहू की जीत के लिए उनकी पत्नी शालिनी साहू ने प्रण किया था कि अगर उनके पति नकुलनाथ को चुनाव हराकर छिंदवाड़ा के सांसद बन जाएंगे तो वह बालाजीपुरम में जाकर अपना मुंडन कराएंगी. प्रतिज्ञा के मुताबिक सांसद बंटी विवेक साहू की पत्नी बालाजीपुरम पहुंचीं और उन्होंने अपना मुंडन कराया है.
पति के लिए किया था प्रचार, सास ने की दंडवत यात्रा
बंटी विवेक साहू के चुनाव जीतने के लिए पत्नी शालिनी साहू ने लोकसभा चुनाव के दौरान पूरी छिंदवाड़ा लोकसभा में घूम-घूम कर महिलाओं के साथ वोट मांगे थे. इसके साथ ही लगातार वे भगवान से मन्नतें भी कर रही थीं. इतना ही नहीं बंटी विवेक साहू की सास यानी शालिनी साहू की मां ने भी अपने दामाद के लिए मन्नत मांग रखी थी कि अगर उनके दामाद चुनाव जीत जाएंगे तो वह हनुमान मंदिर तक दंडवत यात्रा करेंगी. चुनाव परिणाम आने के बाद तुरंत उनकी सास जमीन पर लुढ़कते हुए हनुमान मंदिर तक पहुंचीं थीं.
1 लाख से ज्यादा वोटों से नकुलनाथ को हराया
छिंदवाड़ा लोकसभा से नौ बार सांसद रहने के बाद 2019 के चुनाव में जब कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे तो अपने बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से लोकसभा का चुनाव लड़ाया था और नकुलनाथ चुनाव जीत गए थे. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट बीजेपी के लिए हमेशा चुनौती साबित होती रही लेकिन बंटी विवेक साहू ने 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया और फिर उनकी पत्नी ने मन्नत के अनुसार अपना मुंडन कराया है.