तेज रफ्तार बस मेडिकल स्टोर में जा घुसी:नशे में ड्राइवर ने मचाई तबाही; फार्मेसी का शटर, कांच और फर्नीचर टूटा..

बलौदाबाजार के अंबेडकर चौक में बुधवार रात एक यात्री बस मेडिकल स्टोर में घुस आया। शिवानी ट्रैवल्स की यह बस रायपुर से लौट रही थी। हादसे के समय बस में कोई यात्री नहीं था।

Advertisement1

घटना रात 8:30 बजे की है। बताया जा रहा है बस चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। उसने अपना संतुलन खो दिया और बस सीधे फार्मेसी की दुकान में जा घुसी। इस दौरान बस ने रास्ते में दो और दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया।

हादसे में फार्मेसी की शटर, कांच और फर्नीचर टूट गए। दवाइयों का भी काफी नुकसान हुआ। व्यस्त बाजार में यह घटना देर रात होने की वजह से भीड़ कम थी। इसलिए किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ।

 

Advertisements
Advertisement