बाइक को 8KM तक घसीटा:एक्सप्रेस-वे पर चिंगारी निकलती रही, टक्कर से उछलकर गिरा युवक, लोगों ने पीछाकर ड्राइवर को पीटा

रायपुर माना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक दूर जाकर गिरा, लेकिन बाइक कार की बंपर में फंस गई, जिसे कार सवार बाइक को एक्सप्रेस-वे पर करीब 8 किलोमीटर तक घसीट दिया।

Advertisement1

इस दौरान सड़क पर रगड़ाने से बंपर से लगातार चिंगारियां निकलती रही। कार ड्राइवर के कारनामे को देखकर राहगीरों ने पीछाकर पकड़ा और सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है। मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, बाइक सवार घायल सूरज निषाद ने बताया कि वो महासमुंद के कोमाखान का रहने वाला है। रायपुर के न्यू शांति नगर में किराए से रहता है। 25 मई की रात 10:45 बजे पंडरी के मटन मार्केट के पास से गुजर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर होते ही बाइक सवार उछलकर सड़क किनारे गिर गया, जिससे पैर और कमर में चोटें आई हैं। युवक को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया।

करीब 8 किलोमीटर तक निकलती रही चिंगारी

शिकायतकर्ता ने बताया कि बाइक कार के बंपर में फंस गई, लेकिन कार ड्राइवर कार रोकने की बजाय तेज रफ्तार में चलाता रहा। एक्सप्रेस-वे पर कार के नीचे घसीटती बाइक से चिंगारियां निकलती रहीं। वहां से गुजर रहे लोगों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया।

इस दौरान बताया जा रहा है कि भागते समय कार ड्राइवर ने रास्ते में 2 और लोगों को भी टक्कर मारी। हालांकि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई।

लोगों ने पीछाकर की पिटाई

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कार विनय अग्रवाल नाम का व्यक्ति चला रहा था। वह कैनाल रोड होते हुए राजेंद्र नगर से लालपुर फ्लाई ओवर से शीतला मंदिर होते हुए डूमरतराई तक पहुंच गया। इस दौरान कई लोग कार का पीछा करने लगे।

इसके बाद लोगों ने डूमरतराई के पास कार को रुकवा लिया, फिर लोगों ने गुस्से में कार ड्राइवर की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी।

माना थाना से सिविल लाइन थाना पहुंचा मामला

माना पुलिस कार एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। कार को जब्त कर थाने ले गई। हालांकि हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हुआ था, इसलिए एफआईआर यहीं दर्ज की गई। पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता ने शुरुआत में आरोपी की कार का नंबर गलत बता दिया था, जिसे सुधार लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

 

Advertisements
Advertisement