दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे अश्लील वीडियो कांड : अब तक इसे वायरल करने वालों का नाम पता नहीं कर पाई पुलिस

मंदसौर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रिकॉर्ड हुए अश्लील वीडियो के मामले में बुधवार को भी पुलिस 13 मई को रात वाली शिफ्ट में तैनात टोलकर्मियों के नाम का इंतजार करती रही। इधर रुपये वसूलने का मामला उजागर होने पर अब प्रकरण में धमकाकर वसूली करने व आईटी एक्ट की धाराएं बढ़ गई है। यह धाराए तीनों टोलकर्मियों पर लगेगी। टोलकर्मियों के पकड़ में आने के बाद पुलिस उन लोगों तक भी पहुंचेगी जिन्होंने वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर फैलाया।

पुलिस के पास यह पुख्ता जानकारी पहुंची है कि एक टोलकर्मी के खाते में रुपये ट्रांसफर भी हुए है। एक्सप्रेस वे के अश्लील वीडियो के मामले में मनोहरलाल की गिरफ्तारी व जमानत के बाद पुलिस का पूरा ध्यान सीसीटीवी फुटेज को वायरल करने वाले टोलकर्मियों की गिरफ्तारी पर है।

अभी तक की जांच में यह साबित हो चुका है कि 13 मई को एक्सप्रेस वे पर कार सवार मनोहरलाल धाकड़ से टोलकर्मियों ने 1 लाख रुपये की मांग की थी और 20 हजार रुपये ले भी लिए थे। इनमें से पांच हजार एक टोलकर्मी के खाते में ऑनलाइन डाले गए है।

 

इधर एनएचआई व टोल प्रबंधन ने बुधवार को भी उन तीनों कर्मचारियों के नाम पुलिस को नहीं दिए है। पर भानपुरा थाने में अब मामले में जबरन वसूली, ब्लेकमेलिंग व आईटी एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई है। इन धाराओं के तहत ही टोलकर्मियों पर कार्रवाई होगी।

Advertisements
Advertisement