देश में 31 करोड़ से ज्यादा LPG कनेक्शन, पीएम मोदी बोले-पश्चिम बंगाल के विकास के बिना विकसित भारत का सपना अधूरा

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में पीएम मोदी पहुंचे हैं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार. ने पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया है. पीएम मोदी अलीपुरद्वार में गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना पश्चिम बंगाल के विकास के बिना संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि आज देश में 31 करोड़ से ज्यादा एलपीजी कनेक्शन हुए हैं. 2014 के पहले 14 करोड़ से भी कम एलपीजी कनेक्शन हुआ था. पीएम मोदी ने कहा कि आज गांव-गांव में गैस कनेक्शन है.

गैस पाइपलाइन को पूर्वी भारत से जोड़ा गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी ऊर्जा गंगा गैस पाइपलाइन परियोजना से परिचित हैं. यह परियोजना गैस आधारित अर्थव्यवस्था में एक क्रांतिकारी कदम है. इस नीति के तहत, गैस पाइपलाइन को पूर्वी भारत से जोड़ा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत ने ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है. आज हमारा देश ऊर्जा आधारित अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. शहरी गैस वितरण नेटवर्क 5,520 से ज्यादा जिलों तक पहुंच चुका है. CNG की वजह से परिवहन में भी बदलाव आया है. प्रदूषण कम हो रहा है.

इसलिए लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है और उनकी जेब पर बोझ कम हो रहा है. देश में आज 31 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास LPG कनेक्शन हैं. हर घर तक गैस पहुंचाने का सपना अब पूरा हो रहा है. इसके लिए हमारी सरकार ने दुनिया के हर कोने में गैस वितरण नेटवर्क को मजबूत किया है.

Advertisements
Advertisement