Uttar Pradesh: नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

चंदौली: सकलडीहा पुलिस ने 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य अभियुक्त प्रशांत कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया.  प्रशांत, पटना (बिहार) निवासी है और फर्जी जॉइनिंग लेटर तथा कूट रचित सर्विस बुक जारी कर वादी और अन्य तीन व्यक्तियों से पैसे ठगे थे.

Advertisement1

अभियुक्त ने 2022-23 के दौरान बिहार में न्यायालय और अन्य विभागों में नौकरी दिलाने के बहाने वादी मनीष यादव और उनके तीन साथियों से 29 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए और 21 लाख रुपये नगद लिए। इसके बदले में फर्जी दस्तावेज देकर धोखाधड़ी की.

पुलिस के अनुसार थाना सकलडीहा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त देवरापुर के पास नहर पुलिया पर मौजूद है. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को 29 मई 2025 को सुबह 8:15 बजे गिरफ्तार किया.

पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.

Advertisements
Advertisement