चाचा की प्रॉपर्टी पर थी नजर, दुबई से सुपारी देकर दो बच्चियों को मरवाया, मिली फांसी की सजा…

यूपी के हाथरस में बहुचर्चित आशीर्वाद धाम कॉलोनी में शिक्षक छोटेलाल के परिवार की निर्मम हत्या के मामले में एससी/एसटी कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए दो दोषियों को मौत की सजा सुनाई है. कोर्ट ने अभियुक्त विकास और लालू पाल को दो मासूम बच्चियों की हत्या और उनके माता-पिता पर जानलेवा हमले का दोषी मानते हुए यह कठोर सजा सुनाई है.

Advertisement1

भतीजे ने दुबई से रची थी साजिश

रिपोर्ट के मुताबिक 22 जनवरी की रात यह खौफनाक वारदात घटित हुई थी, जब विकास और लालू पाल ने मिलकर शिक्षक छोटेलाल, उनकी पत्नी वीरांगना, और दो बेटियों 12 साल की विधि और 8 साल की सृष्टि पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस हमले में दोनों बच्चियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि छोटेलाल और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए थे.

संपत्ति पर कब्जे के लिए हत्या की प्लानिंग

जांच में यह खुलासा हुआ कि इस नृशंस हत्याकांड के पीछे छोटेलाल का सगा भतीजा सोनेलाल था जो वर्तमान में दुबई में रहता है. सरकारी वकील दिनेश यादव और पीड़ित पक्ष के वकील यज्ञदत्त गौतम ने अदालत को बताया कि सोनेलाल ने अपने चाचा की संपत्ति हड़पने के लिए सुपारी देकर इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था.

सोनेलाल जानता था कि छोटेलाल की कोई संतान नहीं बची तो संपत्ति उसकी हो जाएगी. इसी लालच में उसने विकास और लालू को हत्या की सुपारी दी. पुलिस की तत्परता और मजबूत चार्जशीट के आधार पर कोर्ट ने दोषियों को सख्त सजा सुनाते हुए कहा कि यह अपराध समाज की आत्मा को झकझोरने वाला है और इसमें कोई रहम नहीं बरता जा सकता. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को मृत्युदंड और अन्य धाराओं के अंतर्गत भी कठोर सजा दी है.

Advertisements
Advertisement