जशपुर: बागबहार तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, सभी प्रकरणों को ऑनलाइन पंजीयन करने के निर्देश

कलेक्टर रोहित व्यास ने पत्थलगांव विकास खंड के बागबहार तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. तहसीलदार से राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली. उन्होंने सभी प्रकरणों को आनलाईन दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. उसके बाद ही ई कोर्ट में विज्ञापन प्रकाशन करने के कहा है.

Advertisement1

कलेक्टर ने इस बात का भी ध्यान रखने कहा है कि कोई भी प्रकरण ऑफलाइन नहीं होने चाहिए. सीमांकन वाले प्रकरणों को भी दर्ज करने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त आवेदन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्रों के लंबित आवेदनों का भी निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, जनपद पंचायत सीईओ प्रियंका रानी गुप्ता और तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement