श्योपुर : जिले के पांडोला विद्युत वितरण केंद्र पर कार्यरत रिंकू आर्य नामक कर्मचारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके अंदर विद्युत कर्मचारी पांडोला गाँव में एक ग्राहक से बिजली कनेक्शन के नाम पर पैसे का लेनदेन कर रहा है जो कि वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है साथ ही ग्राहक के द्वारा पैसे कम देने कि बात पर विद्युत कर्मचारी का ना में जवाब देना और पार्टी करने जैसे शब्दों से ऐसा लग रहा है कि ये पैसा रिश्वत के रूप में लिया जा रहा है.
साथ पैसा देने वाले ग्राहकों से जब बातचीत कि गयी तो मालूम चला कि सम्बंधित कर्मचारी अपने अधिकारी जूनियर इंजीनियर संजय शाक्य का नाम लेकर पैसे ले रहा था, जब बिजली विभाग के बड़े अधिकारी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया, और न ही कार्यवाही करने जैसी कोई बात कही जिससे ये साफ साफ लग रहा है विधुत विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारियों से वसूली करवाते हैं.
और वीडियो सामने आने पर पल्ला झाड लेते हैं जिससे कि बिजली ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.हालांकि जो आरोप लग रहे है।इसमें कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.
इस संबंध में बिजली विभाग के जेई मनेंद्र को कॉल कर मामले की जानकारी लेनी चाही परंतु उन्होंने कॉल नहीं उठाया.