थोक दवा बाजार अब रात 8 बजे तक खुला रहेगा:भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन का निर्णय; 2 जून से नई व्यवस्था होगी लागू

भोपाल के नादरा बस स्टैंड स्थित थोक दवा बाजार की दुकानें अब रात 8 बजे तक खुली रहेंगी। भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि यह नई व्यवस्था 2 जून से लागू हो जाएगी।

इससे पहले थोक बाजार देर रात तक खुला रहता था, जिससे कई बार आपराधिक घटनाएं भी सामने आई थीं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब दुकानें निर्धारित समय पर बंद की जाएंगी।

सभी केमिस्टों से बात की, इसके बाद निर्णय

अध्यक्ष धाकड़ ने बताया कि बाजार खुला रखने के समय निर्धारण को लेकर सभी केमिस्टों से बात की गई। इस संबंध में भी बैठक हुई। वॉट्सऐप प्लेटफार्म पर वोटिंग भी कराई गई। जिसमें दवा बाजार को अधिकतम 8 बजे तक बंद करने का बहुमत मिला, इसके बाद संगठन द्वारा एक समिति बनाई गई।

जिसमें मार्केट के प्रतिनिधि शामिल किए गए। सभी केमिस्ट एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद बाजार बंद करने का समय निश्चित किया गया। यानी, ग्राहकों के लिए दुकानें 8 बजे तक खुली रहेगी। इसके बाद आधा घंटा क्लोजिंग का रहेगा।

सुबह दुकान खोलने पर बाध्यता नहीं

एसोसिएशन ने यह भी साफ किया है कि सुबह दुकान खोलने पर कोई बाध्यता नहीं है, लेकिन रात में समय पर ही बंद होगा। फिलहाल बाजार खुलने और बंद होने का समय सुबह 11 से रात 8 बजे तक निर्धारित किया गया है। 15 जून तक कोई पैनल्टी नहीं रहेगी, लेकिन इसके बाद वरिष्ठ केमिस्ट और एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सहमति से पैनल्टी राशि तय की जाएगी। ताकि, व्यवस्था बनाई जा सके।

Advertisements
Advertisement