Left Banner
Right Banner

इस सरकारी कंपनी ने किया कमाल, रेलवे स्टेशन पर पानी बेचकर कमाए इतने करोड़

IRCTC कुल 4 बिजनेस करती है. इसमें ऑनलाइन टिकटिंग, कंपनी टूरिज्म, कैटरिंग और पानी का बिजनेस है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में टिकटिंग बिजनेस से 306.93 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया. भारतीय रेल कंपनी IRCTC ने अपने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 358 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी को कुल 284 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 10 प्रतिशत बढ़कर 1,269 करोड़ रुपए रहा. जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,152 करोड़ रुपए था.

IRCTC 1 लीटर वाली रेल नीर 15 रुपए में बेचती है

IRCTC ट्रेनों में 1 लीटर वाला रेल नीर 15 रुपए में बिकता है.  कौटरिंग से 64.59 करोड़ रुपए और टूरिज्म से 49.59 करोड़ रुपए और रेल नीर से 11.70 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया. अब पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो आईआरसीटीसी को टिकटिंग से 1179.48 करोड़ रुपए, रेल नीर से 46.13 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया.

IRCTC रेल नीर बेचकर करोड़ों रुपए की कमाई कर रहा है

जो लोग ट्रेन में सफर करते हैं वो लोग रेल नीर खरीदते हैं. बता दें, रेल नीर सिर्फ IRCTC के लिए ही नहीं बल्कि यात्रियों के लिए भी काफी फायदेमंद है. जहां आपको दूसरी कंपनियों का पानी 20 रुपए में मिलता है वहीं रेल नीर आपको 15 रुपए में मिलता है. IRCTC ट्रेनों में और रेलवे स्टेशनों पर पानी बेचकर करोड़ों रुपए की कमाई कर रहा है.

शेयर का हाल

आज कंपनी का शेयर Indian Railway Ctrng nd Trsm Corp Ltd दोपहर 1 बजकर 30 मिनट के आस-पास BSE पर 2.10% की गिरावट के साथ 758.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर ने 1.08 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और 2 साल में कुल 17.87 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. IRCTC की ग्रोथ खासतौर से टूरिज्म और डिजिटल सेगमेंट्स में बेहतर होती दिख रही है.

Advertisements
Advertisement