Left Banner
Right Banner

नेशनल जूडो खिलाड़ी ने कोच पर लगाया रेप का आरोप, FIR दर्ज; जांच में जुटी पुलिस..

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाने में जूडो कोच सतीश शर्मा पर एक नेशनल महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ और रेप करने का आरोप लगा है. पीड़िता देहरादून की रहने वाली है. उसने घटना को लेकर राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. घटनास्थल मुरादाबाद का होने की वजह से यह मुकदमा मुरादाबाद के भोजपुर थाने में ट्रांसफर हो गया है. मुकदमा ट्रांसफर हो जाने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

जूडो कोच मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइंस इलाके के स्टेडियम में भी बतौर जूडो कोच काम कर रहे हैं. 70 साल के सतीश शर्मा अब रिटायर होने के बाद अपना प्राइवेट जुडो एकेडमी चलाते हैं. सतीश शर्मा इंडियन जूडो टीम के कोच भी रहे हैं. देहरादून की रहने वाली नेशनल खिलाड़ी ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है.

देहरादून की रहने वाली जूडो की नेशनल खिलाड़ी ने पुलिस को बताया उसकी महिला कोच ने सतीश शर्मा के पास यह कहकर कोचिंग लेने के लिए भेजा था कि सतीश शर्मा उनके भी कोच रहे हैं. उनके अंडर ट्रेनिंग करने से तुम्हें काफी कुछ सीखने को जरूर मिलेगा. पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाने में ट्रांसफर हुए मुकदमे को लेकर मुरादाबाद पुलिस के द्वारा विवेचना शुरू कर दी है.

पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज

मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाने में दर्ज हुए मुकदमे को लेकर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि थाना भोजपुर क्षेत्र में हम एक FIR में काम कर रहे हैं जो देहरादून से ट्रांसफर होकर आई है. इज शिकायत में शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि वो जूडो की प्लेयर है. उसके कोच के द्वारा इस्लामनगर चौकी क्षेत्र में लेकर जाकर छेड़खानी की गई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के द्वारा जो मुकदमा देहरादून में दर्ज कराया गया था उसे अपने क्राइम नंबर में ले लिया है. इन्वेस्टिगेशन की जा रही है. इन्वेस्टिगेशन में जो भी चीज प्रकाश में आएगी उसके आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई मुरादाबाद पुलिस के द्वारा की जाएगी. मुरादाबाद पुलिस के द्वारा घटना के खुलासे को लेकर टीम का गठन कर दिया है. मुरादाबाद की भोजपुर पुलिस के द्वारा जल्द ही कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा.

Advertisements
Advertisement