Uttar Pradesh: अमेठी में पति ने पत्नी को जमकर पीटा, इलाज के दौरान विवाहिता की लखनऊ में हुई मौत

Uttar Pradesh: अमेठी में तीन दिन पहले मामूली विवाद में पति ने पत्नी पर हमला कर दिया।गंभीर रूप से घायल विवाहिता को इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे लखनऊ रिफर कर दिया जहाँ देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आज सुबह परिजन शव लेकर गांव पहुँचे जिसके बाद पिता ने पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले कि जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल यह पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा फूला गांव का है जहां पड़ोस के थाना क्षेत्र इन्हौना के राजा फतेहपुर गांव के रहने वाले काशीराम में अपनी बेटी राम कुमारी की शादी करीब 6 महीना पहले रामनारायण के साथ की थी।शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन धीरे-धीरे पति के व्यवहार में बदलाव आता गया और वह लगातार पत्नी को मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा. 27 मई को पति राम नारायण ने पत्नी की गला दबाकर उसे जमकर पीटा.

घटना की जानकारी मिलने के बाद राम कुमारी के पिता और उसके परिजन मौके पर पहुंचे और बेटी को इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया. दो दिनों तक इलाज के बाद देर रात राम कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।परिजन शव को लेकर आज सुबह गांव पहुंचे. पिता ने थाने में तहरीर देते हुए पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements