सुपौल में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, हाथ में थमाया गया अवैध हथियार

सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को प्रेमिका से मिलने के आरोप में भीड़ ने पहले पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा और फिर उसके हाथ में जबरन देसी कट्टा थमा दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की वयम भारत पुष्टि नहीं करता है.

घटना त्रिवेणीगंज के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मेढ़िया वार्ड 22 निवासी प्रिंस कुमार से जुड़ी है. प्रिंस ने बताया कि वह एक युवती से कुछ समय से मोबाइल पर बात कर रहा था और युवती से मिलने डपरखा वार्ड 24 गया था. वहीं युवती के परिजनों और कुछ स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद लाठी, डंडे और बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसके शरीर से खून बहने लगा.

पीटाई के बाद आरोपियों ने जबरन उसके हाथ में एक देसी कट्टा पकड़ा दिया और वीडियो बना लिया. वीडियो में प्रिंस डरा-सहमा खड़ा दिख रहा है और उसके हाथ में अवैध पिस्तौल है. इसके बाद भीड़ ने खुद ही पुलिस को बुलाया और युवक को छेड़खानी और अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि थाने में जब युवक ने अपना बयान दिया तो मामला पूरी तरह पलट गया. प्रिंस ने पुलिस को दिए अपने लिखित बयान में कहा कि एक शादी समारोह से लौट रहा था. तभी डपरखा के पास उसे हथियार के बल पर रोका गया. ज्योतिष सरदार, अरविंद सरदार, नीतीश कुमार समेत चार-पांच अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जेब से 1500 रुपये भी लूट लिए. विरोध करने पर सिर पर बंदूक की बट से वार कर बेहोश कर दिया गया. होश में आने पर उसने खुद को पेड़ से बंधा हुआ पाया. आरोपियों ने उसकी कमर में हथियार ठूंस दिया था.

पुलिस ने घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित के बयान पर कांड संख्या 272/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें तीन नामजद और चार-पांच अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. बरामद पिस्तौल को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है.

 

Advertisements
Advertisement