बंगाल उपचुनाव में ‘दीदी’ का मैजिक, TMC की क्लीन स्वीप, जीती चारों सीट

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. टीएमसी ने उपचुनाव में क्लीन स्वीप करते हुए विपक्षी पार्टियों को सूपड़ा साफ कर दिया है. बंगाल में चार रायगंज, बागदा, राणाघाट और मानिकतला सीट पर टीएमसी उम्मीदवारों ने शानदार जीत हासिल की है. रायगंज सीट से टीएमसी प्रत्याशी कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष को 49 हजार वोटों से ज्यादा के अंतर से शिकस्त दी.

रायगंज के बाद टीएमसी ने बागदा और राणाघाट सीट भी जीत ली है. बागदा सीट पर टीएमसी प्रत्याशी मधुपर्णा ने बीजेपी उम्मीदवार बिनय कुमार को 30 हजार से ज्यादा के अंतर से हरा दिया. वहीं, मानिकतला विधानसभा सीट पर टीएमसी प्रत्याशी सुप्ति पांडे ने बीजेपी प्रत्याशी 62 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हरा दिया है.

इन चारों सीटों पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला. टीएमसी ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला में स्थानीय स्तर पर अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. जबकि बीजेपी ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे जैसे प्रमुख लोगों को कैंडिडेट बनाया था. बंगाल के अलावा बिहार, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था.

 

Advertisements
Advertisement