सहारनपुर: घर में घुसकर फूफा को मारी गोली, बुआ का हाथ तोड़ा

सहारनपुर : देवबंद कोतवाली क्षेत्र के लखनौती गांव में पुराने विवाद को लेकर फायरिंग हो गई. इसमें संजय त्यागी (59) गोली लगने से घायल हो गया.जबकि एक महिला भी घायल हुई है.फायरिंग का आरोप घायल के साले के लड़के पर है. पुलिस जांच में जुट गई है.लखनौती गांव निवासी संजय त्यागी का काफी समय से खेड़ी आसा निवासी साले के बेटे अनित त्यागी से विवाद चल रहा है.

बताया गया कि इसी विवाद में अनित अपने कई साथियों के साथ गांव पहुंचा और संजय के घर मे घुसकर फायरिंग कर दी!इसमें उसका फूफा संजय त्यागी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बीच बचाव को आई संजय की पत्नी संगीता (51) मारपीट में घायल हो गई। उसका एक हाथ टूट गया। फायरिंग होने से गांव में दहशत फैल गई.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.जहां से प्रथमिक उपचार के बाद संजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.बताया गया कि आरोपी अनित का संजय से रुपये के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। इसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया.एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामले की जांच आरंभ कर दी गई है.आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिए कई टीमों का गठन किया गया है.

Advertisements
Advertisement