Uttar Pradesh: नाली और सीसी रोड में घटिया सामग्री का आरोप: वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 

Advertisement1

Uttar Pradesh: बरेली नगर पंचायत शीशगढ़ में निर्माणाधीन सीसी रोड और नाली को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया वार्ड नंबर 7 के सभासद जहीर अहमद ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला थाना शीशगढ़ के कस्बा से सामने आया है जिससे कस्बे में हड़कंप मच गया और लोग ठेकेदार का टेंडर निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.

सभासद का आरोप है कि रोड और नाली के निर्माण में पीला ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है जो मानक के खिलाफ है जब उन्होंने मौके पर जाकर विरोध किया तो निर्माण कर में लगे मजदूर और ठेकेदार पक्ष के लोगों ने झगड़ा हो गया विवाद बढ़ता देख सभासद ने पूरे घटनाक्रम की मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग की और एक्स पर वायरल कर दिया. जिलाधिकारी बरेली से भी लिखित शिकायत की बात कही जा रही है वीडियो सामने आने के बाद कस्बे के लोग भी सभासद के समर्थन में आ गए हैं स्थानीय लोग कहना है कि यह रोड कब्रिस्तान की ओर जाती है जिस पर पूरे कस्बे की आवाजाही होती है ऐसे में घटिया निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जेई सरोज कुमार ने मामले में कहा कि पीला ईट गलत है यदि जांच में इस बात की पुष्टि होती है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल निर्माण कार्य की तकनीक जांच कराई जा रही है.

Advertisements
Advertisement