“अब घर में घुसकर मारते हैं, कांग्रेस राज में मांगते थे सिर! – अजय टम्टा का कांग्रेस पर करारा प्रहार”

 

Advertisement1

अयोध्या : कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने शुक्रवार को अयोध्या में कहा कि “कांग्रेस राज में जब हमारे सैनिकों के सिर काटे जाते थे, तब परिजन सिर मांगते रह जाते थे, लेकिन सरकार चुप रहती थी.आज का भारत दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारता है. ”

 

अजय टम्टा अयोध्या में अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी जन्म स्मृति अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे.कार्यक्रम का आयोजन अवध विश्वविद्यालय परिसर में किया गया था, जहां देश की गौरवशाली विरासत और वर्तमान सुरक्षा नीति को लेकर उन्होंने तीखे तेवर दिखाए.

उन्होंने कहा, “अहिल्याबाई होल्कर जैसी महान विभूतियों ने न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोया, बल्कि सैनिकों, किसानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए भी अद्वितीय कार्य किए। आज की सरकार भी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है, लेकिन एक मज़बूत और निर्णायक नेतृत्व के साथ.”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विपक्ष के सवालों को किया खारिज
टम्टा ने विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस को अपने शासनकाल की असफलताओं को नहीं भूलना चाहिए.आज जब भारत सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे साहसिक कदम उठा रहा है, तब सवाल उठाना केवल सस्ती राजनीति है.”

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार सिर्फ बातों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर हमले का जवाब ठोस कार्रवाई से देती है. उन्होंने कहा, “आज का भारत चुप नहीं बैठता, बल्कि ललकारने वालों को मुंहतोड़ जवाब देता है.”

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को नमन करते हुए कहा कि देश को उनके जैसे प्रेरणास्रोतों से सीख लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

 

 

Advertisements
Advertisement