बुजुर्ग पर डंडों से हमला कर लूटपाट, थाने ने दिखाई लापरवाही, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

मऊगंज : जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत अटरिया गांव में 26-27 मई की दरम्यानी रात दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया.करीब 1 बजे तीन नकाबपोश चोरों ने एक बुजुर्ग रामनिवास पटेल के घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया और जेवरात समेत अनाज लूट ले गए. वारदात के वक्त रामनिवास की बेटी विभा घर में मौजूद थीं, जिन्हें चोरों की आहट सुनाई दी। उन्होंने पिता को जगाया, लेकिन जैसे ही रामनिवास कुछ बोलने की कोशिश करते, चोरों ने उन पर हमला कर दिया.

 

चोर विभा के गले से मंगलसूत्र और पैरों से पायल छीन ले गए। साथ ही घर में रखा अनाज भी एक बोरी में भरकर ले गए। तीनों चोरों ने मुंह पर नकाब बांध रखा था.घटना के बाद दहशत में आए परिजन 27 मई को हनुमना थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने केवल सामान्य रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें लौटा दिया.सबसे हैरानी की बात यह रही कि पुलिस ने मौके का मुआयना तक नहीं किया.

 

थाने की इस लापरवाही से आक्रोशित होकर पीड़ित परिवार 31 मई को शाम 4 बजे मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। एसपी दिलीप सोनी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Advertisements
Advertisement