पिता ने सौतेले बेटे पर छुरे से हमले किए, मौतः मां बोली- शराब पीने का आदी था लड़का; कल से ही मारने घूम रहा था

छिंदवाड़ा में पिता ने सौतेले बेटे पर छुरे से हमला कर मार दिया. उसका शव घर में ही छोड़कर भाग गया। मां ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था, कल से ही पिता को मारने के लिए हथियार लेकर घूम रहा था. शुक्रवार शाम झगड़ा हुआ और पिता छुरे को छीनकर उसे मार दिया.

Advertisement1

घटना देहात क्षेत्र के शंकर नगर को शुक्रवार शाम की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है. आरोपी अभी फरार है.

थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत ने बताया परासिया रोड के रहने वाले आरोपी मोहम्मद इमरान खान ने अपने सौतेले बेटे अजहर खान को मार दिया. मृतक की मां सबनम ने बेटे के शराबी होने की बात कही है. कहा कि वह अपने पिता को मारने कल से ही छुरा लेकर घूम रहा था.

Advertisements
Advertisement