Uttar Pradesh: भाई ने बहन की हत्या कर शव को कमरे में गाड़कर फरार, मजिस्ट्रेट ने ताला तोड़कर गढ्ढे से निकलवाया शव

यूपी के फ़तेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के जखनी गांव में भाई ने बहन की डंडों से पीटकर हत्या कर शव को घर में दफन कर ताला डालकर फरार हो गया. स्थानीय लोगो ने दो दिन से घर मे लटकता ताला और युवती के न होने और घर से बदबू आने पर संदेह जताकर पुलिस को मामले की सूचना दिया। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की खुदाई कर शव को गढ्ढे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी भाई फूल चंद्र की तलाश में जुट गई.

ग्राम प्रधान बिन्दा प्रसाद ने बताया कि फूलचंद शराब का आदी था जिसकी मारपीट से नाराज होकर उसके पिता रामसनेही अपनी बड़ी बेटी सावित्री के यहां रहने लगा था छोटी बेटी मीना जो 25 साल की मानसिक विक्षिप्त थी वो यही रहती थी जो देखने से गर्भवती भी लग रही थी.

वहीं गांव के राज कुमार पाल ने बताया कि पुलिस के साथ मौके पर नायाब तहसीलदार G.L. राठौर,लेखपाल राम किशोर ,कानूनगो अमरेंद्र कुमार सिंह ,राधानगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार मिश्रा के सामने बंद घर का ताला तोड़कर कमरे को खोदकर शव को बाहर निकाला गया,बदबू इतनी ज्यादा थी कि लोग मुह दबाकर किनारा काटने लगे.

वहीं सीओ थरियांव ने बताया कि भाई फूल चंद लोधी ने अपनी 25 वर्षीय अविवाहित बहन की डंडों से पिटाई कर हत्या कर शव को घर मे ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश की जा रही है.

 

 

Advertisements
Advertisement