टॉयलेट गया था शख्स, सीट के अंदर छिपे 11 फुट लंबे सांप ने काटा, फिर ऐसे बची जान..

टॉयलेट में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उसनी कभी कल्पना तक नहीं की थी. वह जैसे ही टॉयलेट सीट पर बैठा, अंदर छिपे एक सांप ने उसके प्राइवेट पार्ट में काट लिया. वह एक अजगर था और उसकी लंबाई 11 फुट थी. उसने शख्स को अपने चंगुल में जकड़ना शुरू कर दिया.

यह वाकया थाईलैंड का है. यहां बैंकॉक के पूर्व में चाचोएंगसाओ प्रांत में 38 वर्षीय थाई व्यक्ति अथापोर्न बूनमाकचुए को उसके घर के बाथरूम में एक विशाल सांप ने तब घेर लिया, जब वह टॉयलेट के लिए गया हुआ था. 11 फुट लंबे अजगर के काटने के बाद शख्स खून से लथपथ हो गया और पूरा टॉयलेट उसे खून से रंग गया था. घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां का मंजर काफी खौफनाक था.

काफी देर तक सांप के चंगुल से निकलने के लिए किया संघर्ष
सांप के काटने के बाद उस शख्स ने काफी हिम्मत दिखाई और अपनी जान बचाने के लिए टॉयलेट में सांप के साथ संघर्ष करता रहा. इस दौरान वह खून से लथपथ हो गया था. फिर भी उसने हार नहीं मानी. डेली स्टार के अनुसार, उसने बताया कि जब वह टॉयलेट सीट पर बैठा तो उसे अचानक तेज दर्द महसूस हुआ और उसने नीचे हाथ बढ़ाया तो पाया कि अजगर के जबड़े उसके शरीर पर जकड़े हुए थे.

बेहोश होने से पहले सांप को बाथरूम के दरवाजे से बांधा
घबराहट की हालत में, अथापोर्न ने अपनी पत्नी को आवाज लगाई और 11 फ़ीट लंबे सांप से खुद को छुड़ाने के लिए संघर्ष करता रहा. बेहोश होने से पहले, उसने सांप के सिर के चारों ओर किसी तरह रस्सी बांधी और उसे बाथरूम के दरवाजे की कुंडी से कस कर फंसा दिया, ताकि सांप कहीं भाग न सके.

सांप को पकड़कर अधिकारियों ने जंगल में छोड़ दिया
तुरंत आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं और उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां काफी ब्लड लॉस के कारण उसका उपचार किया गया. बचाव दल को शौचालय की पाइपलाइन से अजगर को निकालने के लिए सिस्टम के कुछ हिस्सों को तोड़ने के लिए हथौड़ों का भी सहारा लेना पड़ा. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सांप को अंततः पकड़ लिया गया, सुरक्षित रूप से बैग में रखा गया और बाद में जंगल में वापस छोड़ दिया गया. अधिकारियों का अनुमान है कि अजगर पाइपों के माध्यम से तैरकर घर में घुस आया.

Advertisements
Advertisement