तालाब किनारे खड़ी कार में लगी रहस्यमयी आग! चंद मिनटों में राख में बदली SUV, जाँच मे जूटी पुलिस

सीधी : जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में एक रहस्यमयी घटना सामने आई है, जहां कोटरा पहाड़ी स्थित बड़ा तालाब के पास खड़ी एक कार में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई. यह घटना 1 जून 2025, दिन रविवार सुबह लगभग 8 बजे की बताई जा रही है.देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार जलकर राख हो गई.

Advertisement1

 

प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों ने जानकारी दी कि जलने वाली कार उपेंद्र द्विवेदी उर्फ सोनू पंडित पिता जगदीश द्विवेदी, निवासी ग्राम कोटरा पहाड़ी, ग्राम पंचायत सोनवर्षा की थी.कार का पंजीयन नंबर CG04HC6372 है। घटना के समय कार मौके पर खड़ी थी और उसमें कोई सवार नहीं था, जिससे जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान गंभीर बताया जा रहा है.

 

घटना की सूचना मिलते ही कार मालिक सोनू पंडित अमिलिया थाने पहुंचा और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.अमिलिया थाना प्रभारी राकेश बैस ने जानकारी दी कि पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.मौके की फॉरेंसिक जांच, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं, ताकि आगजनी के पीछे छिपे कारण और आरोपी की पहचान हो सके.

Advertisements
Advertisement