Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: सीधी के पुराने बस स्टैंड में महिला और पुरुष ने मिलकर युवक की डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल

Madhya Pradesh: सीधी जिले के पुराने बस स्टैंड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला और पुरुष ने मिलकर एक युवक की डंडों से जमकर पिटाई कर दी. यह पूरा मामला सीसीटीवी में तो नहीं, लेकिन राहगीरों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 30 मई की रात लगभग 12 बजे की है, जबकि वीडियो रविवार सुबह 9 बजे सामने आया, जिसे अब तक सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं.

प्रत्यक्षदर्शी रामभुवन साहू के मुताबिक, पिटाई करने वालों में शामिल युवक और महिला दोनों ही हमलावर की तरह व्यवहार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक शराब के नशे में पुराने बस स्टैंड के पास घूम रहा था। इसी दौरान एक महिला लाठी लेकर वहां पहुंची और उस पर ताबड़तोड़ वार करने लगी. इसके बाद एक अन्य व्यक्ति भी उस महिला के साथ मिल गया और दोनों ने मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। यह पूरी घटना वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि किसी ने भी उस युवक को बचाने की कोशिश नहीं की.

मामले की गंभीरता को देखते हुए अब पुलिस भी सक्रिय हो गई है। कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें आज सुबह जानकारी मिली है.अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है। बघेल ने स्पष्ट किया कि कानून को हाथ में लेना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है और दोषियों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement